श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार ने कराया गरीब कन्या का विवाह
हरिद्वार। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के पदाधिकारियों द्वारा गरीब, असहाय, निर्धन परिवार की कन्या का विवाह कराया गया। विवाह का पूरा खर्च संगठन की ओर से वहन किया गया। कन्या को उपहार स्वरूप कपड़े व सभी घरेलू सामान भी श्री वैश्य बंधु समाज के पदाधिकारियों ने आपसी सहयोग से एकत्र कर भेंट किया। जानकारी देते हुए संस्थापक अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने बताया कि श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र लगातार सामाजिक सेवा के क्षेत्र में सक्रियता से अपनी भूमिका निभा रहा है। संगठन को जानकारी मिली थी कि आर्थिक तंगी के चलते एक परिवार बेटी का विवाह करने में असमर्थ है। इसके बाद संगठन के पदाधिकारियों से विचार विमर्श कर कन्या के विवाह में सहयोग करने का फैसला किया। इसके लिए संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने आपसी सहयोग से जरूरत का सभी सामान कन्या को भेंटकर आशीर्वाद दिया। अशोक अग्रवाल ने बताया कि जरूरतमंदों की सेवा के लिए संगठन लगातार प्रयास कर रहा है। संगठन की और जरूरतमंदों को वस्त्र वितरण, श्रद्धालु यात्रीयों की सेवा के लिए प्याऊ, गरीब बच्चों को पुस्तकें व लेखन सामग्री वितरण, नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर जैसे कार्य लगातार किए जा रहे हैं। पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र के पदाधिकारयों व सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि सभी को इस तरह के पुनीत कार्यो में सहयोग के लिए आगे आना चाहिए। सरंक्षक मुकेश अग्रवाल व अरविन्द अग्रवाल ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। इस वाक्य को ध्येय मानते हुए संगठन की ओर से लगातार समाज सेवा में सहयोग किया जा रहा है। आरके गुप्ता व मयंक गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज सामाजिक गतिविधियों से अपना योगदान देता चला आ रहा है। निर्धन परिवारों के उत्थान के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। वैश्य समाज के निम्न वर्गो को मुख्यधारा में शामिल करने के प्रयास भी मिलजुल कर किए जा रहे हैं। विवाह संस्कार में सभी के सहयोग से कन्या व उसके परिवार की मदद की गयी। इस दौरान विनित अग्रवाल, डा.अजय अग्रवाल, आशीष गुप्ता, एनके अग्रवाल, ओपी सिंघल, दीपक गोयल, संजय गुप्ता, अनिल गुप्ता, अंशु गुप्ता आदि सहित कई पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।