श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ 4 जून से
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : श्री डांडा नागराजा धर्मक्षेत्र विकास समिति व डांडा नागराजा मंदिर विकास समिति के तत्वावधान में 4 से 10 जून तक मंदिर परिसर में श्रीमदभागवत ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को भी आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में मेधावी छात्रों सहित उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्रामीणों को सम्मानित किया जाएगा।
समिति के अध्यक्ष सुभाषचंद्र देशवाल ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि श्रीमदभागवत ज्ञान यज्ञ में सीएम पुष्कर सिंह धामी को भी आमंत्रित किया गया है। बताया कि श्रीमदभागवत ज्ञान यज्ञ में अपने पैतृक आवास, संपति का जीर्णोंद्धार कर गांव की आर्थिक सामाजिक, सांस्कृतिक विरासत को बढ़ाने का प्रयास करने वाले ग्रामीणों को सीएम द्वारा सम्मानित करने का भी प्रस्ताव है। बताया कि कथा व्यास स्वामी रसिक महाराज कथा वाचन करेंगे। कथा के दौरान नवनिर्मित सभी सुविधाओं से युक्त 10 कमरों की धर्मशाला के उदघाटन के लिए सीएम को आमंत्रित किया गया है। इस उदघाटन में सांसद तीरथ सिंह रावत, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी, विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी को भी आमंत्रित किया गया है। इसके साथ ही लोक संस्कृति को देश के कोने कोने तक पहुंचाने वाले लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी, मुकेश कठैत व क्षेत्र के बेतहरीन फुटबाल खिलाड़ी आयुश देशवाल को भी सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान मेद्यावी, प्रतिभाशाली व अनुशासित 51 छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर सचिव राजेंद्र प्रसाद बिलल्वाण, संयोजक बीरेंद्र प्रसाद भटट, उपाध्यक्ष उपेंद्र भटट, सदस्य विजय सिंह रावत, प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष विजयदर्शन बिष्ट आदि शामिल थे।