श्रीमद भागवत कथा का हवन यज्ञ में पूर्णाहुति के साथ समापन

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : विकासखंड कल्जीखाल क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम तकलना गांव में विगत एक सप्ताह से आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर मंगलवार को भक्तों ने हवन यज्ञ में पूर्णाहुति दी। इसी के साथ भागवत कथा का विश्राम हो गया। यज्ञ में आहुति देकर क्षेत्र की खुशहाली और सभी के स्वस्थ रहने की कामना
कथा वाचक आचार्य मनोज थपलियाल ने कहा कि संसार में भक्ति एक नौका की तरह है। नौका के बिना भव सागर से पार नहीं उतरा जा सकता है। उसी तरह भक्ति के बिना मनुष्य जीवन पटरी पर नहीं चल सकता है। ईश्वर भक्ति का मार्ग अपना कर मनुष्य को मोक्ष के मार्ग पर चलना चाहिए। इस मौके पर पंडित शिव प्रसाद कुकरेती, मुकेश चन्द्र थपलियाल, मनोज नैथानी, घनानन्द बगासी, अनुप जुगराण, दीपक जोशी, सुदामा प्रसाद कपटियाल, कृष्ण कपटियाल, अभिषेक कपटियाल, कमल कांत कपटियाल, अभिषेक कपटियाल सहित परिजन मौजूद रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *