श्रीमद् भागवत कथा 15 नवंबर से
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जनपद पौड़ी गढ़वाल के ग्राम चोपड़ा में आगामी 15 से 22 नवंबर तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुए ब्लॉक प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिंह राणा ने बताया कि 15 नवंबर को कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा शुरू होगी। आचार्य शिव प्रसाद मंमगाई (ज्योतिष पीठ बद्रिकाश्रम पदलंकृत एवं पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखण्ड) कथा वाचन करेगें। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कथा श्रवण करने की अपील की।