श्रीराम कथा में सुनाया शिव-पार्वती विवाह प्रसंग
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर। स्थानीय रामलीला मैदान में चल रही श्रीराम कथा के तृतीय दिन कथा
व्यास आचार्य महेश चंद्र नौटियाल ने शिव पर्वती का विवाह प्रसंग सुनाया। इस दौरान शिव पार्वती विवाह की आकर्षक झांकी भी निकाली गई।
इस मौके पर कथा व्यास आचार्य महेश चंद्र नौटियाल ने पार्वती के साथ भगवान शिव ने विवाह रचाया। सभी देवता और शिव के गण बाराती बने। शिव के गणों ने भगवान का सुंदर श्रृंगार किया। शिव के अनोखे श्रृंगार को देख कन्या पक्ष के लोग चकित रह गए। नारद जी ने बात को संभाला और तब कहीं जाकर विवाह संपन्न हुआ। कथा व्यास महेश चंद्र नौटियाल का कहना है कि जीवन रुपी नैया को पार करने के लिए रामनाम ही एक मात्र सहारा है। उन्होंने कि वर्तमान दौर में ऐसा कोई मनुष्य नहीं है जो दु:खी नहीं है लेकिन, इसका मतलब यह नहीं होता है कि हम भगवान का स्मरण करना ही छोड़ दे। जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहेंगे। रामनाम का स्मरण करने मात्र से हरेक विषम परिस्थिति को पार किया जा सकता है। इस मौके पर नितेश कोठारी, रजत जोशी, अमन जोशी, अभिज्ञात रतूड़ी, हिमांशु, राकेश जोशी कथा में अपना सहयोग प्रदान किया। आयोजकों में भगवान सिंह नेगी, रामलीला कमेटी के मुकेश अग्रवाल, सुजीत अग्रवाल आदि मौजूद थे।