गोपेश्वर पुलिस लाइन में मनाया श्रीष्ण जन्मोत्सव
चमोली। श्री ष्ण जन्मोत्सव पुलिस लाइन गोपेश्वर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। श्री ष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भब्य सांस्तिक संध्या का आयोजन किया गया । सांस्तिक संध्या का उद्घाटन जिला जज नरेन्द्र दत्त पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने दीप प्रज्वल्लित कर किया। ष्ण जन्माष्टमी पर आयोजित सांस्तिक संध्या में श्रीष्ण भक्ति और मां नन्दा पर आधारित शानदार भक्ति मय एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये । पुलिस परिवार के बाल कलाकारों द्वारा कुमाऊंध् गढ़वाली पंजाबी लोकनृत्य, सहित अन्य रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर लोकगायक दर्शन फर्स्वाण,अनीशा रांगड़ व अंजली खरे की विभिन्न प्रस्तुतियों ने अपने कार्यक्रमों के माध्यम से उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। गोपीनाथ कला मंच द्वारा नशा मुक्त समाज पर नुक्कड नाटक के माध्यम से सुंदर प्रस्तुति कर नशा न करने हेतु सभी को जागरुक किया गया। सांस्तिक संध्या के मुख्य अतिथि जिला जज नरेन्द्र दत्त ने जन्माष्टमी के पर्व पर शुभकामनाएं दी। पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने श्री ष्ण जन्माष्टमी पर आयोजित सांस्तिक संध्या और श्री ष्ण पूजन में सबका स्वागत किया। जनपद चमोली पुलिस के सभी थानों,फायर स्टेशन एवं पुलिस लाईन के द्वारा अपनी-अपनी झांकियां प्रस्तुत की गयी, जिनको देखने के लिए सुबह से ही भारी संख्या में लोगों का तांता लगा रहा। सभी थानों द्वारा काफी सुंदर झांकियां तैयार की गयी थी जिसकी अधिकारियों व जनता द्वारा काफी सराहना की गई। जिसमें प्रथम पुरस्कार थाना गोपेश्वर,द्वितीय थाना कर्णप्रयाग,तृतीय पुरुस्कार थाना जोशीमठ व सांत्वना पुरुस्कार फायर स्टेशन गोपेश्वर को प्रदान किया गया। उक्त अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान, अपर जिलाधिकारी अभिषेक त्रिपाठी सी एम ओ राजीव शर्मा , सर्वेश कुमार दुबे(प्रभागीय वनाधिकारी) व उमा रावत (एसीएमओ) आदि मौजूद रहे।