गुलदार की धमक रोकने को किया झाड़ियों को कटान
जिलाधिकारी के निर्देश पर रविवार को चलाया गया अभियान
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: शहर में लगातार दिख रही गुलदार की धमक को रोकने के लिए डीएम के निर्देश पर रविवार को शहर के विभिन्न स्थानो पर झाड़ियों का कटान किया गया। शहर के विभिन्न मोहल्लों में उगी झाड़ियां गुलदार के छुपने में मददगार साबित हो रही है।
बीते शुक्रवार को दिन में ही गुलदार तहसील व न्यायालय परिसर के पास देखा गया था। इसके साथ ही शहर के कई मोहल्लों में गुलदार की सक्रीयता देखी जा रही है। जिस पर डीएम ने एसडीएम व नगरपालिका को शहर में झाडियों को साफ करने के निर्देश दिए थे। रविवार को एसडीएम सदर आकाश जोशी के नेतृत्व में झाड़ियों के कटान का कार्य किया गया। इस दौरान वन विभाग, नगरपालिका व राजस्व विभाग के कर्मचारी मौजूद रहेशहर में आए दिन गुलदार की धमक के बाद डीएम डा.आशीष चौहान ने अफसरो को हर जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान अफसरो द्वारा बताया गया कि शहर के कई स्थानो में उगी झाडियां गुलदार के छुपने में मददगार साबित हो रही है। जिस पर डीएम डा.आशीष चौहान ने अफसरो को जिन स्थानों में गुलदार की सक्रियता दिख रही है, वहां झाड़ियों का कटान व लेपर्ड पेट्रोलिंग शुरू करने के निर्देश दिए। जिस पर रविवार को एसडीएम के नेतृत्व में तहसील व न्यायालय के निकट गदेरे व अन्य स्थानों पर झाड़ियों का कटान कार्य किया गया। एसडीएम आकाश जोशी ने कहा कि नगर के अन्य स्थानों को भी चिन्हित कर नगरपालिका व वन विभाग के सहयोग से झाड़ियों का कटान किया जाएगा। कहा कि जानवर आसान शिकार की तलाश में रहता है जिससे लोगों को भी सतर्क रहने की आवश्यकता है।