चित्रकला में श्रुति, राशि, सोनाली रहे अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : खिर्सू ब्लॉक सभागर में शुक्रवार को प्रसिद्ध चित्रकार बी. मोहन नेगी की सातवीं पुण्य तिथि पर स्मृति समारोह का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने उनके बहुआयामी कला को प्रेरणादायक और संग्रहणीय बताते हुए पौड़ी शहर में संग्रहालय का नाम उनके नाम पर रखे जाने की मांग की। समारोह में तीन वर्गों में आयोजित स्थानीय स्कूलों की चित्रकला प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए गए। सीनियर वर्ग में श्रुति नेगी ने पहला, अंजलि रावत ने दूसरा और आइसा ने तीसरा स्थान हासिल किया। जूनियर वर्ग में राशि प्रथम, नंदनी द्वितीय और आरुषी तृतीय स्थान पर रही। प्राइमरी वर्ग में सोनाली रावत पहले, काव्या नेगी दूसरे व अनुज कुमार तीसरे स्थान पर रही।
शुक्रवार को आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी खिर्सू शिव सिंह भंडारी ने कहा कि कला के क्षेत्र में उनका कार्य उच्च कोटि का रहा है। उनकी इस कलानिधि की वैज्ञानिक तरीके से संरक्षण की आवश्यकता है। कहा कि सरल स्वभाव व धनी व्यक्तित्व वाले बीमोहन नेगी के कार्यों से भावी पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए और सरकार को भी उनकी कला कृतियों को संरक्षित करने की दिशा मेंकार्य करना चाहिए। समारोह में वक्ताओं ने चित्रकार बीमोहन नेगी के विभिन्न क्षेत्रों में किए गए कार्यों को याद किया और कहा कि उनके द्वारा रेखांकन, कविता पोस्टर, कोलॉज, भोजपत्र पर चित्रकारी, व्यंगचित्र, फोटोग्राफी, पेपरमैस पर कलाकार्य, गढ़वाली साहित्य का संग्रहण व साहित्य के क्षेत्र में किए गए कार्यों को लोगों के बीच सुलभ कराए जाने के लिए सरकार द्वारा विशेष कार्य योजना तैयार की जानी चाहिए। साहित्यकार नरेंद्र कठैत की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में चित्रकार बीमोहन नेगी की धर्मपत्नी कल्पेश्वरी नेगी, प्रदीप रावत, योगेंद्र रावत, जर्नादन डबराल, मनमोहन रावत,देवी सिंह, आयुष रावत, केशर सिंह असवाल, कैलाश शाह, एके सिंह, रुचि नेगी आदि शामिल रहे।