वाद विवाद व काव्य पाठ में श्रुति रही अव्वल
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित की गई प्रतियोगिता
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: विश्व पर्यावरण दिवस पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वद्यार में वाद विवाद व काव्य पाठ का आयोजन किया गया। इस दौरान दोनों प्रतियोगिताओं में श्रुति गुसाईं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी डॉ.संजीव कुमार ने बताया कि 31यूके बटालियन एनसीसी हरिद्वार द्वारा सभी संस्थानों को 27 से 29 सितंबर तक विश्व पर्यटन दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसमे महाविद्यालय को 29 सितंबर का दिन दिया गया था। काव्य पाठ में श्रुति गुसाईं बीए द्वितीय वर्ष प्रथम, अंजली राणा बीएससी प्रथम वर्ष द्वितीय एवं तनु नेगी बीए प्रथम वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इसी क्रम में वाद- विवाद प्रतियोगिता के अंतर्गत श्रुति गुसाईं बीए द्वितीय वर्ष प्रथम अंजली राणा बीएससी प्रथम वर्ष द्वितीय एवं विख्यात रावत बीकॉम प्रथम वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रोफेसर सीमा चौधरी ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यटन का महत्व व्यक्ति विशेष पर निर्भर करता है कुछ केवल उसे घूमने फिरने को लेकर देखते हैं तो कुछ के लिए वह एक मानसिक शान्ति का साधन है।कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पवार द्वारा सभी विजयी प्रतिभागियों को एवं प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष 2022 विश्व पर्यटन दिवस की थीम “रीथिंकिंग टूरिज्म” यानि “पर्यटन पर पुनर्विचार” रखी गई है।इसका लक्ष्य शिक्षा, रोजगार और पर्यटन के प्रभावों के जरिए पृथ्वी पर आवासीय अवसरों को बढ़ाने हेतु विकास के लिए पर्यटन पर पुनर्विचार पर बहस को प्रेरित करना है।