जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : नेहरू युवा केंद्र, पौड़ी द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती के अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पाबौ में संगोष्ठी और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जीवन पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में ग्राम सिमखेत से श्रुति प्रथम, ग्राम ढिकवाली से मयंक द्वितीय, ग्राम कोटली से आरूषी तृतीय स्थान पर रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ सुभाष चन्द्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य नूतन बड़थ्वाल ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा देते हुए कहा कि नेताजी ने आजाद हिन्द फौज की स्थापना कर देश को आजादी दिलवाने में अपनी अहम भूमिका निभाई। उनका यह नारा तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा आज भी हर हिन्दुस्तानी के मन में देशभक्ति का जज्बा पैदा करता है। पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवी ज्योति ने कहा कि नेताजी बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे, इसका लोहा अंग्रेजी हुकूमत ने भी माना। इस मौके पर बालिका इंटर कॉलेज की प्रवक्ता संतोष गौड़, ग्रामोत्थान परियोजना से रूस्तम रौथान, युवा मंडल सिमखेत से नैंसी, आदित्य, करन, विक्की आदि उपस्थित रहे।