प्रतियोगिता में शुभम, नागार्जुन व निशा, कोमल रही अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : डा. पीतांबर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को मेजर ध्यानचंद की 119 वीं जयंती पर शारीरिक विभाग द्वारा बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता आरंभ करते हुए प्राचार्य प्रो. डीएस नेगी ने कहा कि मेजर ध्यानचंद ने ब्रिटानी हुकूमत के होते हुए भी हॉकी खेल में भारत का नाम दुनिया भर में रोशन किया। वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. एमडी. कुशवाहा ने स्वरचित कविता के माध्यम से खेल के महत्व पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में छात्र वर्ग से शुभम कुमार और नागार्जुन शर्मा व छात्रा वर्ग में निशा और कोमल काला विजेता बने। इस दौरान प्रो. रमेश सिंह चौहान, प्रो. आदेश कुमार, डा. चंद्रप्रभा कंडवाल, डॉ. चंद्रप्रभा भारती, डा. ममता कैंत्यूरा और डॉ. संदीप किमोठी सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।