नईदिल्ली, आईपीएल 2025 के लिए शेड्यूल जारी हो चुका है. 22 मार्च से शुरू होने वाले सीजने में शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस की टीम अपना पहला मैच 25 मार्च को पंजाब किंग्स के साथ खेलेगी. दूसरी टीम की ही तरह गुजरात भी 14 लीग मैच खेलेगी और प्लेऑफ में पहुंचने की पूरी कोशिश करेगी. तो आइए आपको गुजरात के शेड्यूल के बारे में बताते हैं कि वह कब-कब और किन-किन टीमों के खिलाफ मुकाबले खेलने मैदान पर उतरेगी.
आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जाने वाले मैच के साथ होगी. गुजरात टाइटंस की बात करें, तो शुभमन गिल की कप्तानी वाली जीटी अपना पहला लीग माच पंजाब किंग्स के साथ 25 मार्च को खेलेगी. इसके बाद दूसरा मैच 29 मार्च को मुंबई इंडियंस के साथ होगा.गुजरात के लिए पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा था, क्योंकि फ्रेंचाइजी प्लेऑफ में भी क्वालीफाई नहीं कर सकी थी और अंक तालिका में 8वें नंबर पर रहते हुए लीग से विदाई ली थी.
आईपीएल 2025 के लिए गुजरात टाइटंस का पूरा शेड्यूल
25 मार्च – गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स
29 मार्च- गुजरात टाइंट्स बनाम मुंबई इंडियंस
2 अप्रैल- गुजरात टाइंट्स बनामर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु
06 अप्रैल – गुजरात टाइंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
09 अप्रैल – गुजरात टाइंट्स बनाम राजस्थान रॉयल्स
12 अप्रैल- गुजरात टाइंट्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स
19 अप्रैल – गुजरात टाइंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स
21 अप्रैल – गुजरात टाइंट्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
28 अप्रैल- गुजरात टाइंट्स बनाम राजस्थान रॉयल्स
2 मई – गुजरात टाइंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
06 मई- गुजरात टाइंट्स बनाम मुंबई इंडियंस
11 मई – गुजरात टाइंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स
14 मई- गुजरात टाइंट्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स
18 मई – गुजरात टाइंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
राशिद खान, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, कैगिसो रबाडा, जोस बटलर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, निशांत सिंधु, महिपाल लोमरोर, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, मानव सुथार, वाशिंगटन सुंदर, गेराल्ड कोएत्जी, अरशद खान , गुरनूर बरार, शेरफेन रदरफोर्ड, साई किशोर, ईशांत शर्मा, जयंत यादव, ग्लेन फिलिप्स, करीम जनत.