भाषण प्रतियोगिता में शुभम ने मारी बाजी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। डॉ. पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में रोवर्स-रेंजर्स द्वारा एड्स विषय पर ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें शुभम भारद्वाज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
गूगल मीट पर आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य ने कहा कि एड्स घातक बीमारी है, इसको फैलने से रोकने के लिए समाज में जागरूकता बेहद जरूरी है। इसलिए हम सबकी जिम्मेदार बनती है, इसके प्रति समाज में जागरूकता फैलाएं। भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने एड्स के फैलने, लक्षण एवं इससे बचाव विषय पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में शुभम भारद्वाज ने प्रथम, आंचल ने द्वितीय, ऐश्वर्या एवं स्वर्णिमा ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। रेंजर्स प्रभारी डॉ. सुषमा भट्ट थलेड़ी ने कार्यक्रम का संचालन किया। रोवर्स प्रभारी डॉ. अजीत सिंह ने प्रतियोगिता के विजेताओं और प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।