-कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत से भेंट कर नगला क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की
रुद्रपुर। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने रविवार को नगला नगरपालिका अध्यक्ष सचिन शुक्ला, सभासदों और नगला बचाओ समिति के सदस्यों के साथ कुमाऊं मंडल आयुक्त दीपक रावत से कैंप कार्यालय हल्द्वानी में भेंट की। इस दौरान नगला क्षेत्र से जुड़े भूमि सीमांकन और अतिक्रमण के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई। पूर्व विधायक शुक्ला ने बताया कि मंत्रिमंडलीय उप समिति के निर्देशानुसार उनकी अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई है, जिसे नगला क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग, तराई स्टेट फार्म और वन भूमि के चिह्नीकरण का कार्य सौंपा गया है। आवश्यकता पड़ने पर सर्वे ऑफ इंडिया से तकनीकी सर्वेक्षण कराने का अधिकार भी इस समिति को है। उन्होंने 15 जून 1966 को लोक निर्माण विभाग के नोटिस का उल्लेख करते हुए कहा कि उस समय विभाग ने मार्ग के केंद्र से दोनों ओर 50-50 फीट भूमि को अपनी स्वामित्व वाली घोषित किया था, जिस पर अतिक्रमण नहीं किया जा सकता। शुक्ला ने मांग की कि नगला क्षेत्र के लगभग 750 परिवारों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए समिति शीघ्र ठोस कार्रवाई करे। इस पर आयुक्त ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि समिति की जल्द बैठक कर तथ्यों की निष्पक्ष जांच की जाएगी और नियमानुसार निर्णय लिया जाएगा।