पोस्टर प्रतियोगिता में श्वेता कंडारी रही प्रथम
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भारत द्वारा की जा रही जी-20 की अध्यक्षता के उपलक्ष में डॉ. पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में पर्यावरण संरक्षण विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में श्वेता कंडारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
गुरुवार को आईक्यूएसी प्रकोष्ठ एवं चित्रकला विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण पर आधारित सुंदर चित्रों का सृजन किया। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण हेतु अपने विचारों को पोस्टर के माध्यम से प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में श्वेता कंडारी (बी.एड. प्रथम सेमेस्टर, स्ववित्तपोषित) ने प्रथम, प्रियंका चौधरी (बी.एड. प्रथम सेमेस्टर, स्ववित्तपोषित) ने द्वितीय तथा गायत्री (बी.एड. प्रथम सेमेस्टर, स्ववित्तपोषित) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो० मुरलीधर कुशवाहा ने छात्र-छात्राओ को जी-20 में भारत की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। प्रतियोगिता में डॉ. सीमा कुमारी, डॉ. एसके गुप्ता, डॉ. नीता भट्ट ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर प्रतियोगिता के संयोजक डॉ. विनोद सिंह, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. शोभा रावत, डॉ. सुनीता नेगी, डॉ. अमित गौड़, डॉ. संदीप किमोठी, डॉ. प्रवीण जोशी, डॉ. योगिता, डॉ. तनु मित्तल, डॉ. एसके गुप्ता, डॉ. प्रियंका अग्रवाल, डॉ. रंजना सिंह, डॉ. मीनाक्षी वर्मा, डॉ. मुकेश रावत आदि मौजूद रहे।