जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जानकी नगर स्थित हेमनदास सरस्वती शिशु मंदिर में भी हरेला सप्ताह का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण करते हुए उनके संरक्षण का संकल्प लिया। इस दौरान आयोजित निबंध प्रतियोगिता में अध्य खंतवाल, कला प्रतियोगिता में आराधना अग्रवाल व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में ऋषभ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रधानाचार्य प्रदीप नौटियाल ने विद्यार्थियों को हरेला पर्व के महत्व के बारे में बताया। कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हमें अधिक से अधिक पौधा रोपण करना चाहिए। केवल पौधा रोपण ही नहीं लगाए गए पौधों के संरक्षण पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए। बिना पर्यावरण संरक्षण हम धरती पर जीवन की कल्पना नहीं कर सकते। इस मौके पर शिक्षक अंचल कुमार, मनोज जोशी, प्रयाग दत्त चमोली, योगेश नेगी, गीता रावत, सुनीता पंत, अंजू चमोला आदि मौजूद रहे।