सिंचाई गूलों की मरम्मत करने की मांग की
नैनीताल। नगर पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चनौतिया ने कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड अध्यक्ष गजराज सिंह बिष्ट को ज्ञापन सौंपकर निकाय में शामिल भीमताल के आसपास के ग्राम पंचायतों में स्थित सिंचाई गूलों की मरम्मत करने की मांग की। उन्होंने बताया कि पूर्व में आसपास के कई गांव नगर पंचायत में शामिल हो गए हैं। इन निकाय में शामिल ग्राम पंचायतों की भूमि आज भी 80 फ़ीसदी कृषि योग्य है। इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की आजीविका का मुख्य साधन कृषि है और यह लोग खेती-बाड़ी करके ही अपना परिवार का भरण पोषण करते हैं, लेकिन निकाय में शामिल होने से इन्हें ग्रामीण काश्तकारों की भांति सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। बताया कि भकत्यूड़ा, जून स्टेट, नौल, बिजरौली, बिलासपुर, महरा गांव, थपलियाल व ढूंगशिल आदि क्षेत्र की सिंचाई गूल पूरी तरह टूट चुकी हैं। जिसके चलते काश्तकारों के खेतों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। इस कारण काश्तकार अपनी फसल की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं। इसके चलते उनकी फसल सूखने की स्थिति में जा पहुंची है। उन्हें काश्तकारों की समस्या को देखते हुए कृषि उत्पादन विपणन से गूलों की मरम्मत कराने की मांग रखी। चेयरमैन ने बताया कि कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड अध्यक्ष ने उन्हें जल्द किसानों की समस्या का समाधान का आश्वासन दिया है। उनके साथ दुग्ध उत्पादन संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा भी रहे।