सिंचाई विभाग से की बंद नाला खुलवाने की मांग
बागेश्वर। फायर ब्रिगेड से नदी तक जाने वाला नाला इन दिनों चोक हो गया है। इस कारण नाले का गंदा पानी लोगों के घरों तक पहुंच रही है। क्षेत्र के लोगों ने सिंचाई विभाग को ज्ञापन सौंपकर बंद नाला खुलवाने की मांग की है। नारायण देव वार्ड के लोग सभासद बबीता पांडे के नेतृत्व में मंगलवार को सिंचाई विभाग के कार्यालय में पहुंचे। यहां उन्होंने अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लोगों का कहना है कि जो नाला फायर बिग्रेड से आवासी कॉलोनी के बीचों-बीच नदी तक बना है। यह नाला लंबे दिनों से चोक है। बारिश का पानी लोगों के घरों तक पहुंच रहा है। इससे कई घरों को खतरा बना है। इधर मानसूनी बारिश शुरू हो गई है। यदि समय पर नाला नहीं खुलवाया गया तो लोगों की परेशानी बढ़ जाएगी। उन्होंने जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन सौंपने वालों में कांग्रेस प्रदेश महामंत्री बालकृष्ण, माधवी देवी, देवकी देवी, राजा पांडे आदि शामिल थे।