9 मई से नहीं चलेगी कोटद्वार दिल्ली के बीच चलने वाली सिद्धबली जन शताब्दी एक्सप्रेस टे्रन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। दिल्ली से कोटद्वार चलने वाली सिद्धबली जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन कल 9 मई से नहीं चलेगी। उत्तर रेलवे ने बढ़ते कोरोना संक्रमण और यात्रियों की कमी को देखते हुए अग्रिम आदेश तक दिल्ली-कोटद्वार रूट पर संचालित सिद्धबली जन शताब्दी एक्सप्रेस को नहीं चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे के नजीबाबाद स्टेशन के टीआई आरके मीणा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है। कोरोना संक्रमण काल में लोग यात्रा करने से कतरा रहे है। उत्तर रेलवे ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों और यात्रियों की कमी को देखते हुए अग्रिम आदेशों तक 04047 और 04049 सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस को बंद करने का निर्णय है। शनिवार 8 मई को जनशताब्दी एक्सप्रेस कोटद्वार पहुंचेगी।
मार्च 2020 में कोरोना महामारी की रोकथाम पर रोक लगाने के लिए केंद्र सरकार ने संपूर्ण देश में लॉकडाउन की घोषणा की थी। लॉकडाउन की घोषणा के बाद सभी सेवाएं बंद हो गई थी। कोटद्वार से टे्रन की सभी सेवाएं बंद कर दी गई थी। फरवरी माह में केंद्र सरकार ने दिल्ली-कोटद्वार के बीच सिद्धबली जन शताब्दी एक्सप्रेस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया। विगत 3 मार्च को कोटद्वार-दिल्ली के बीच नई रेलगाड़ी सिद्धबली जन शताब्दी एक्सप्रेस सेवा का रेलमंत्री पीयूष गोयल, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया था। दोपहर तीन बजकर 50 मिनट पर कोटद्वार से यह टे्रन चलती है और रात को 10 बजकर 20 मिनट पर दिल्ली पहुंचती है। टे्रन में दो एसी चियर कार और आठ चियर कार कोच है। शुरूआत में तो इस टे्रन में यात्रियों की संख्या कम थी, लेकिन धीरे-धीरे टे्रन में यात्रियों की संख्या बढ़ती गई। अप्रैल माह में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है। कोरोना महामारी का साया सिद्धबली जन शताब्दी एक्सप्रेस टे्रन पर पड़ गया है। उत्तर रेलवे ने बढ़ते कोरोना संक्रमण और यात्रियों की कमी को देखते हुए अग्रिम आदेश तक दिल्ली-कोटद्वार रूट पर संचालित सिद्धबली जन शताब्दी एक्सप्रेस को नहीं चलाने का निर्णय लिया है।