सिद्धांत चतुर्वेदी ने 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के मंच पर अपनी दमदार परफॉर्मेंस से आग लगा दी, जहाँ उन्होंने बॉलीवुड के दिग्गज डांस आइकॉन शम्मी कपूर, जितेन्द्र, मिथुन चक्रवर्ती, गोविंदा, शाहिद कपूर और ऋतिक रोशन को एक शानदार ट्रिब्यूट दिया। अपनी एनर्जी, चार्म और स्टेज प्रेज़ेंस के लिए मशहूर सिद्धांत ने दर्शकों को बॉलीवुड के डांस के सुनहरे दौरों की एक नॉस्टैल्जिक यात्रा पर ले गए। एक स्पेशल कोरियोग्राफ्ड मेडली में उन्होंने इन सभी सितारों के आइकॉनिक सिग्नेचर गानों पर डांस किया, जो हिंदी सिनेमा में डांस की यात्रा और विकास को दर्शाते हैं। उन्होंने शुरुआत की शम्मी कपूर के जोश और करिश्मे से भरे गाने चाहे कोई मुझे जंगली कहे से, जिसमें उनका विंटेज अंदाज़ और एनर्जी देखने लायक थी। इसके बाद उन्होंने जितेन्द्र के सदाबहार गाने एक आँख मारूं तो पर डांस करते हुए उनका जंपिंग जैक स्टाइल बखूबी पेश किया। मंच तब पूरी तरह 80ह्य के डिस्को वाइब्स में रंग गया जब सिद्धांत ने मिथुन चक्रवर्ती के कल्ट हिट जूली जूली पर धमाकेदार डांस किया। उन्होंने फिर गोविंदा के मज़ेदार अंदाज़ और कॉमिक टाइमिंग को आपके आजाने से के जरिए दोहराया, जिससे दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान आ गई।
आधुनिक युग में प्रवेश करते हुए सिद्धांत ने शाहिद कपूर की यूथफुल एनर्जी को सड्डी गली आजा पर रिक्रिएट किया, और अंत में ऋतिक रोशन के आइकॉनिक दिल ने दिल को पुकारा पर डांस करते हुए शो को शानदार अंदाज़ में खत्म किया — जहाँ उनकी स्मूद मूव्स और फिनेस ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। यह परफॉर्मेंस इसलिए और खास रही क्योंकि यह सिद्धांत चतुर्वेदी का पहला ऑन-स्टेज डांस एक्ट था।
दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने अब तक अपनी किसी फिल्म में डांस सीच्ेंस नहीं किया है, फिर भी उन्होंने हर स्टेप को इतनी सहजता, एनर्जी और कॉन्फिडेंस से निभाया कि यह यकीन करना मुश्किल था कि यह उनका डेब्यू डांस परफॉर्मेंस है। उनका यह शानदार ट्रिब्यूट रेट्रो चार्म और मॉडर्न एनर्जी का एक परफेक्ट संगम साबित हुआ। सिद्धांत ने न सिर्फ बॉलीवुड के इन महान डांसर्स को सम्मान दिया, बल्कि अपनी अनोखी स्टाइल और फ्रेश एनर्जी से दर्शकों का दिल भी जीत लिया।
वर्क फ्रंट की बात करें तो सिद्धांत चतुर्वेदी हाल ही में ‘धड़क 2Ó में नजर आए थे। इसके अलावा, उनके पास कई रोमांचक प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें ‘दिल का दरवाज़ा खोल ना डार्लिंगÓ शामिल है। साथ ही, वे अजय देवगन फिल्म्स के साथ एक नए प्रोजेक्ट को लेकर भी चर्चा में हैं।