सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म युध्रा की बॉक्स ऑफिस पर बढिय़ा शुरुआत

Spread the love

अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी पिछले काफी समय से एक्शन थ्रिलर फिल्म युध्रा को लेकर चर्चा में हैं। उनकी यह फिल्म बीते शुक्रवार यानी 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। हालांकि, इसे दर्शकों और समीक्षकों से कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं मिली।अब फिल्म की कमाई के पहले दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। इसने बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से ज्यादा रकम बटोरी है।आइए जानते है स्त्री 2 के आतंक के बीच युध्रा ने क्या कमाल किया।सैकनिल्क के मुताबिक, युध्रा ने पहले दिन 4.50 करोड़ रुपये की कमाई की। इस कारोबार के साथ फिल्म ने करण जौहर की एक्शन फिल्म किल को शिकस्त दे दी है। किल ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कुल 1.25 करोड़ रुपये कमाए थे, जो कि युध्रा से काफी कम हैं।युध्रा को नेशनल सिनेमा डे पर रिलीज होने का भी फायदा मिला है। दरअसल इस खास मौके पर सभी फिल्मों के टिकट की कीमत 99 रुपये रखी गई थी।युध्रा ने पहले दिन किल के अलावा हाल-फिलहाल में आईं कई फिल्मों के कारोबार को मात दी है।इस फिल्म ने जिन फिल्मों के पहले दिन के कलेक्शन को पछाड़ा है, उनमें साउथ के सुपरस्स्टार विजय सेतुपति की फिल्म द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (1.85 करोड़), अजय देवगन की फिल्म औरों में कहां दम था (1.85 करोड़), जाह्नवी कपूर की उलझ (1.15 करोड़), अक्षय कुमार की सरफिरा (2.50 करोड़) और दिनेश विजान कीमुंज्या (4 करोड़) जैसी फिल्में शामिल हैं।
युध्रा एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन रवि उदयावर ने किया है, जिन्होंने दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की फिल्म मॉम का निर्देशन किया था।इस फिल्म को एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है। सिद्धांत के अलावा फिल्म में मालविका मोहनन और राघव जुयाल भी हैं।इसमें राम कपूर, शिल्पा शुक्ला, गजराज राव और राज अर्जुन भी अहम भूमिकाओं में हैं।इस फिल्म की कहानी से कहीं ज्यादा इसमें सिद्धांत और मालविका की जोड़ी की तारीफ हो रही है।
उधर करीना कपूर ने अपनी किसी फिल्म का इतना बुरा हाल पूरे करियर में कभी नहीं देखा होगा, जितना द बकिंघम मर्डर्स का देखा है।सवा करोड़ रुपये की ओपनिंग करने वाली इस फिल्म की कमाई तीसरे दिन 2.15 करोड़ तक पहुंची जरूर थी, लेकिन इसके बाद से यह लगातार घट रही है। चौथे दिन से ही फिल्म लाखों में सिमट गई थी।40 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म का कुल कलेक्शन 8 करोड़ रुपये हुआ है।
००

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *