जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : मैदानी क्षेत्रों में हुई बारिश का असर ट्रेन सेवा पर भी देखने को मिला। सोमवार को नजीबाबाद रेलवे स्टेशन के ट्रेक पर पानी भरने के कारण सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस कोटद्वार नहीं पहुंच पाई। साथ ही पैसेंजर ट्रेने भी रद्द हो गई।
दिल्ली से कोटद्वार आने वाली सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस लगभग 12.46 पर ट्रेन नजीबाबाद रेलवे स्टेशन में पहुंच गई थी। लेकिन, भारी वर्षा के कारण नजीबाबाद रेलवे स्टेशन के ट्रेक पर पानी भर गया था। जिसके कारण ट्रेन कोटद्वार के लिए रवाना नहीं हो पाई और नजीबाबाद स्टेशन में खड़ी रही। कोटद्वार रेलवे स्टेशन में ट्रेन पकड़ने के लिए बड़ी संख्या में यात्री पहुंचे हुए थे। निर्धारित समय 1.55 पर जब ट्रेन स्टेशन में नहीं पहुंची तो कोटद्वार स्टेशन प्रबंधक ने यात्रियों को ट्रेन रद्द होने की सूचना दी। जिसके बाद दिल्ली सहित अन्य रूट पर जाने वाले यात्रियों ने बस व अन्य वाहनों से सफर किया। वहीं, नजीबाबाद में ट्रेक पर जमा पानी कम नहीं होने के कारण नजीबाबाद-कोटद्वार के मध्य शाम के समय संचालित होने वाली पैसेंजर ट्रेन भी रद्द हो गई थी।