जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तरकाशी के धराली में आपदा प्रभावितों की मदद के लिए श्री सिद्धबली मंदिर समिति ने दो लाख रुपये की सहायता धनराशि दी है। इस दौरान समिति के सदस्यों ने आपदा में मारे गए लोगों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की। कहा कि इस विपदा की घड़ी में पूरा देश आपदा प्रभावित परिवारों के साथ खड़ा है।
मंदिर में लैंसडौन विधायक व मंदिर के महंत दिलीप रावत की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में धराली में आई आपदा पर चिंता व्यक्त की गई। वक्ताओं ने कहा कि आपदा के कारण कई परिवार बर्बाद हो गए। आपदा लोगों का घर-खेत लील गई। कहा कि इस विपदा की घड़ी में पूरा उत्तराखंड धराली के आपदा प्रभावितों के साथ खड़ा है। कहा कि कई लोग धराली के पीड़ितों के लिए धनराशि भी दे रहे है। इसी के तहत सिद्धबली मंदिर समिति ने भी प्रभावितों के लिए दो लाख रुपये देने का निर्णय लिया है। बैठक के उपरांत सदस्य तहसील में पहुंचे और उन्होंने उपजिलाधिकारी सोहन सैनी के माध्यम से मुख्यमंत्री को धनराशि का चेक भेजा। कहा कि सिद्धबली मंदिर समिति व उसके सदस्य आपदा प्रभावितों की हर मदद के लिए खड़े रहेंगे। इस मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष जगदंबा प्रसाद ध्यानी, हरीश घिल्डियाल, शिव प्रसाद पोखरियाल, ऋषभ भंडारी, रवींद्र नेगी, विजयानंद पोखरियाल, गिरीश कोठियाल, मनोहर भंडारी, विवेक अग्रवाल, संदीप चौधरी आदि मौजूद रहे।