नुक्कड़ नाटक से बताए नशे के दुष्परिणाम
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में आयोजित किया गया नाटक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एंटी रैंकिंग क्लब ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्रों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया। इस दौरान युवाओं ने नशे से दूर रहकर बेहतर समाज निर्माण में अपना योगदान देने का संकल्प लिया।
सोमवार को महाविद्यालय में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इससे पूर्व प्राचार्य डॉ. जानकी पंवार ने विद्यार्थियों को नुशे के दुष्परिणाम बताए। उन्होंने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। कहा कि नशा ही अपराध की पहली सीढ़ी है। इसलिए हम सभी को नशीले पदार्थों से दूरी बनाए रखनी चाहिए और अन्य लोगों को भी नशे से बचने के लिए प्रेरित करना चाहिए। कहा कि नशे से ग्रसित इंसान से उसका परिवार सहित समाज भी नफरत करने लगता है। तत्पश्चात क्लब से जुड़े छात्रों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस दौरान महाविद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।