सिद्धबली मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। अनलॉक-5 में मिली छूट के बाद रविवार को कोटद्वार के प्रसिद्ध श्री सिद्धबली बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। लोगों को एक-एक कदम बढ़ाने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। दर्शन को उमड़े श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण शहर का यातायात पूरी तरह बाधित रहा। जगह-जगह वहनों का लंबा जाम देखने को मिला। कोटद्वार-दुगड्डा मार्ग व नजीबाबाद-कोटद्वार मार्ग पर वाहनों का भारी दबाव देखने को मिला। यातायात सुचारु करने के लिए पुलिस कर्मियों को पसीना बहाना पड़ा।
गढ़वाल के प्रवेश द्वार कोटद्वार में बाबा सिद्धबली का परम धाम है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन को पहुंचते हैं। बाबा के धाम में सबसे अधिक भीड़ रविवार व मंगलवार को रहती है। रविवार सुबह से ही कोटद्वार भाबर सहित उत्तर प्रदेश के बिजनौर, नजीबाबाद, धामपुर, मुरादाबाद, हापुड़, दिल्ली, हरियाणा, देहरादून, हरिद्वार के लोग मंदिर मेें श्री सिद्धबली बाबा के दर्शन करने के लिए पहुंचे। मंदिर में रविवार को भीड़ को देखते हुए सुबह से ही मुख्य द्वार से लेकर मंदिर तक पुलिस कर्मी तैनात रहे। वाहनों की भीड़ के कारण मंदिर की पार्किंग फुल रही। लोगों को सनेह मार्ग पर वाहन खड़े करने पड़े, जिस कारण मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही। सनेह क्षेत्र को जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस को बार-बार जाम खुलवाने में पसीना बहाना पड़ा। मंदिर समिति के अध्यक्ष कुंज बिहारी देवरानी ने बताया कि रविवार को देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने श्री सिद्धबली बाबा के दर्शन किए और भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। उत्तर प्रदेश के बिजनौर निवासी निखिल कुमार ने बताया कि वह महीने में एक रविवार को अपने परिवार के साथ श्री सिद्धबाबा के दर्शन को पहुंचते है। उनके परिवार के सदस्य कोई भी शुभ कार्य शुरू करने से पहले बाबा से आशीर्वाद लेते है।