अज्ञात कारणों के चलते सिडकुल कर्मी ने लगाई फांसी

Spread the love

रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में किराये में रह रहे एक सिडकुल कर्मी ने रविवार को अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर जान दे दी। मृतक मूल रूप से पीलीभीत का निवासी था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, तड़री थाना गजरौला जिला पीलीभीत निवासी 23 वर्षीय अमन कुमार पुत्र नन्हे लाला सिडकुल की एक कंपनी में काम करता था। वहीं ट्रांजिट कैंप के वार्ड नंबर तीन में एक किराये के मकान में रहता था। मकान स्वामी के बेटे आलोक ने बताया कि शनिवार देर शाम अमन काम कर अपने कमरे में लौटा था। इस दौरान अमन ने उसे बताया कि रविवार शाम से उसकी नाइट शिफ्ट शुरू हो रही है। रविवार देर शाम जब अमन अपने कमरे से बाहर नहीं आया तो उसने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इस पर उसने कॉलोनी के लोगों को बुलाया और रोशनदान के जरिए कमरे में अंदर झांका। कमरे में अमन मफलर के सहारे फांसी के फंदे पर लटका था। इधर, सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतार पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि अमन के माता-पिता की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है। उनके बड़े भाई और बहन को घटना की सूचना दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *