Uncategorized

छोटी बिंदाल व कैनाल रोड कौलगढ़ के मामले में सिंचाई विभागाध्यक्ष व मुख्यभियन्ता का घेराव व प्रदर्शन

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

विभागाध्यक्ष के आश्वासन पर किया घेराव समाप्त
समस्या का समाधान करो वरना अनिश्चितकालीन धरने पर बैठूंगा : धस्माना
देहरादून। बल्लूपुर,देवसुमन नगर व गोविंदगढ़ क्षेत्र में बहने वाली छोटी बिंदाल में हर बरसात में आने वाली बाढ़ से परेशान प्रभावित क्षेत्रवासियों का धैर्य आज जवाब दे गया और उन्होंने सुबह प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में यमुना कालौनी स्थित सिंचाई विभाग के विभागाध्यक्ष कार्यालय पहुंच कर काफी देर तक मुख्यालय पर प्रदर्शन करने के बाद विभागाध्यक्ष मुकेश मोहन,मुख्यभियन्ता जयपाल सिंह व अधिशासी अभियंता जैन का जबरदस्त नारेबाजी के साथ घेराव किया। धस्माना ने आक्रोष व्यक्त करते हुए विभागाध्यक्ष मुकेश मोहन से पूछा कि छोटी बिंदाल के प्रवाह वाले क्षेत्र के लोगों की बर्बादी का सिलसिला कब रुकेगा। उन्होंने कहा कि पिछले साल इन्हीं दिनों जब छोटी बिंदाल में आई बाढ़ से हुई बर्बादी के बाद स्थानीय लोगों के साथ उन्होंने विभाग के कार्यालय का घेराव किया था तब उन्होंने ही यह आश्वासन दिया था कि छोटी बिंदाल का वाटर डिस्ट्रीब्यूशन प्लान बनाना पड़ेगा और विभाग इसको प्राथमिकता के आधार पर बना कर क्रियान्वयन करेगा लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी वो प्लान आज तक कागजों में है जबकि वे स्वयं इसको पास करवाने के लिए अनेक बार विभागीय अधिकारियों से बातचीत व मुलाकात कर चुके हैं किंतु आज तक इस वाटर डिस्ट्रीब्यूशन प्लान पर काम शुरू नहीं हो पाया। धस्माना ने कहा कि इसी बरसात में तीन बार क्षेत्र में बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुस कर लाखों रुपये का नुकसान कर चुका है किन्तु हर बार प्रशासन व सिंचाई विभाग के लोग दौरा करते हैं व आश्वासन की घुट्टी पिला कर चले जाते हैं। धस्माना ने कहा कि अब लोग आश्वासनों से अजीज आ चुके हैं और समस्या का समाधान चाहते हैं । धस्माना ने कौलगढ़ में कैनाल रोड की बदहाली का भी मुद्दा उठाया और कौलागड़ चौक से निम्बुवाला तक सड़क में पड़े गड्ढे व जर्जर हालात पर रोष व्यक्त करते हुए तत्काल उसके निर्माण की मांग की ,विभागाध्यक्ष मुकेश मोहन ने कहा कि छोटी बिंदाल के वाटर डिस्ट्रीब्यूशन और बाढ़ नियंत्रण पर सफाई देते हुए कहा कि वास्तव में छोटी बिंदाल की समस्या का स्थायी समाधान वाटर डिस्ट्रीब्यूशन ही है इसलिए विभाग ने उसका आँगणन तैयार करवा लिया है जो 293.23 लाख रुपये का है किंतु अभी शाशन से स्वीकृत नहीं हुआ है जबकि इसी मद में एक दूसरा काम जो 129.88 लाख का है जो स्वीकृति के बाद शुरू कर दिया गया है। मुकेश मोहन ने धस्माना व उनके साथ घेराव में शामिल क्षेत्रीय जनता को आश्वस्त किया कि वे आज ही शाशन व सरकार के सामने छोटी बिंदाल की समस्या के लिए बनाए गए प्लान को स्वीकृत कराने का आग्रह करेंगे। उन्होंने धस्माना से इसके लिए थोड़ा समय देने का आग्रह किया। कौलागड़ चौक से निम्बुवाला की सड़क इसी महीने बनाने का आश्वासन उन्होंने दिया तो धस्माना ने घेराव समाप्त यह कहते हुए कि अगर इसी सप्ताह छोटी बिंदाल वाटर डिस्ट्रीब्यूशन पर कोई सकारात्मक निर्णय नहीं हुआ तो वे मजबूर हो कर विभागाध्यक्ष कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने के लिए मजबूर होंगे घेराव समाप्ति की घोषणा की।
आज घेराव में धस्माना के साथ मुख्य रूप से नगर निगम पार्षद संगीता गुप्ता,ब्लॉक यमुना कालौनी अध्यक्ष प्रमोद कुमार गुप्ता,ब्लॉक कांवली अध्यक्ष अल्ताफ आहम्द,महानगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष गौतम सोनकर, एसपी बहुगुणा, जया गुलानी, पिया थापा, घनश्याम वर्मा, अनुराग गुप्ता, युनूस बबलू, मो शाहिद, उदय सिंह पंवार , पिंकी ढोड़ीयाल , कृष्णा बहुगुणा व बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!