सिगड्डी में टै्रचिंग ग्राउंड बनाने का किया विरोध
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। गणेश चतुर्थी के अवसर पर श्री सिद्घबली बाबा मंदिर गुलरझाला में पहुंचे वन मंत्री डा. हरक सिंह रावत को वार्ड लोकमणिपुर से आए एक प्रतिनिधिमंडल का विरोध झेलना पड़ा। लोगों ने वन मंत्री से जयदेवपुर, सिगड्डी में ट्रैचिंग ग्राउंड न बनाने की मांग की। लोगों ने सुझाव दिया कि नगर निगम का कचरा उसी वार्ड में निस्तारित करने की योजना बनाए। लोगों ने चेतावनी दी कि यदि इस निर्णय को वापस न लिया गया तो स्थानीय लोगों को सड़क पर उतरकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पडे़गा। विरोध करने वालों में गणेश चंद्र जोशी, पुष्कर जोशी, दीपक जोशी, हिमांशु शामिल थे।