सुराग, भगदानू में चलाया हस्ताक्षर अभियान

Spread the love

बागेश्वर।स्वीप की टीम ने लाहुर घाटी के सोराग, भगदानू आदि गांव में मतदाता हस्ताक्षर अभियान चलाया। घर-घर जाकर शत प्रतिशत मतदान हेतु शपथ पत्र ़भरवाया। वाहर रह रहे प्रवासी मतदाताओं से अपील की गया किवह अवश्य धर आकर मतदान करें। इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा झोड़ा, चाचरी गाकर शत प्रतिशत मतदान की शपथ ली। सभी को मतदान हेतु प्ररित किया। इस अवसर पर स्वीप टीम से डीएल वर्मा, उमेश जोशी, पुष्कर अल्मिया, मोहन सिंह भरड़ा, सुरेश चंद्र खोलिया, प्रधानाध्यापक पंकज पांडे, इंदू पांडे आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *