गंगा स्वच्छता के लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू
चमोली। सोमवार को स्व़ डा़ शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एनएसएस इकाई का सात दिवसीय शिविर सेमी-ग्वाड़ में शुरू हुआ। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने गंगा स्वच्छता पर जागरूकता रैली निकाली और गंगा स्वच्छता के लिए हस्ताक्षर अभियान शुरू किया।
[pdf-embedder url=”https://dainikjayantnews.com/wp-content/uploads/2022/03/Project-2-1.pdf” title=”Project 2″]
सोमवार को शिविर का उद्घाटन एसडीएम संतोष कुमार पांडेय, महाविद्यालय के प्राचार्य डा़ एमएस कंडारी, कार्यक्रम अधिकारी डा़ एसआर सिंह, नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डा़ आरसी भट्ट ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान एसडीएम पांडेय ने कहा कि अनुशासन में रहकर ही जीवन लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। इस दौरान डा़ राधा रावत, डा़क कविता पाठक, डा़ चंद्रावती टम्टा, डा़ शीतल देशवाल, डा़ शालिनी सैनी, डा़ पूनम, डा़ श्वाति सुंदरियाल, डा़ दिशा शर्मा, डा़ हरीश चंद्र रतूड़ी, डा़ नेतराम, डा़क कीर्तिराम डंगवाल, डा़ चंद्रमोहन जस्वाण, डा़ एएस रावत, एसएल मुनियाल, जेएस रावत आदि शामिल थे।