खनन के विरोध में चलाया हस्ताक्षर अभियान

Spread the love

चम्पावत। टनकपुर में ग्रामीणों ने 28 एकड़ के विरोध में हस्ताक्षर अभियान शुरू कर लिया है। इसके बाद हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से खनन का विरोध कर रहे तीन चार गांवों के लोग मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर 28 एकड़ को हमेशा के लिए बंद करने की मांग करेंगे। उचौलीगोठ के प्रधान पति गणेश महर के नेतृत्व में नायकगोठ, थ्वालखेड़ा, खेतखेड़ा, बसानीगोठ और चिलियाघोल के ग्रामीणों ने रविवार को घर-घर जाकर उनकी राय के अनुसार हस्ताक्षर करवाए। प्रधान पति ने कहा कि गांव को बचाने के लिए सभी ग्रामीण आने वाले समय में एकता से लड़ेंगे। कहा कि मुकदमे वापस नहीं हुए तो सभी ग्रामीण गिरफ्तारियां देंगे। यहां पुष्कर महर, दीपक सिंह, त्रिलोक सिंह आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *