बहादराबाद टोल प्लाजा पहुंचकर सिख समाज ने दिया किसानों को समर्थन
हरिद्वार। सिख समाज श्री गुरु नानक देव धर्म प्रचार समिति के बाबा पंडित के नेतृत्व में बहादराबाद टोल प्लाजा पहुंचकर कर किसान आंदोलन को समर्थन दिया। इस दौरान सतपाल सिंह चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा थोपे गए 3 कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए किसान लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन सरकार कुछ सुनने को तैयार नहीं है। कानूनों के विरोध में दिल्ली बार्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों पर अत्याचार किया जा रहा है। तीनों कृषि कानूनों को जल्द से जल्द वापस लिया जाए। बहादराबाद टोल प्लाजा पर धरना दे रहे किसानों को आश्वासन देते हुए अनूप सिंह सिद्ध ने कहा कि गुरू नानक देव धर्म प्रचार समिति के नेतृत्व में सिख समाज किसानों के प्रत्येक दुख दर्द में उनका सहयोग करेगा। इस दौरान समिति की और से किसानों को जूस, पानी की बोतलें, बिस्कुट के पैकेट, ग्लूकोज के पैकेट धरना दे रहे किसानों को वितरित किए। इस दौरान अनूप सिंह सिद्धू, सुखदेव सिंह, सतपाल सिंह चौहान, उज्जवल सिंह, हरभजन सिंह, हरभजन सिंह बाजवा, एमपीएस गिल, बलविंदर सिंह, हरविंदर सिंह बंसल, सोनू सिंह, हरजोत सिंह, अमरिंदर सिंह, मस्तान सिंह, रंजीत सिंह, हरप्रीत सिंह, अनिरुद्ध शर्मा, लाहौरी सिंह, जसविंदर सिंह बराड़ आदि शामिल रहे।