शिक्षक जसपाल असवाल सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चड़ीगांव पौड़ी (डायट) द्वारा शिक्षक जसपाल सिंह असवाल को स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। कोविड-19 के दौरान जनपद के बच्चों को ऑनलाइन शिक्षण देने में शिक्षक असवाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
जयहरीखाल ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मलाणा के शिक्षक जसपाल सिंह असवाल को कोरोना महामारी काल मे गणित ब्लॉक समन्वयक के रूप में उत्कृष्ट कार्य करने पर डायट की ओर से सम्मानित किया गया। पौड़ी जनपद में डायट द्वारा राजकीय विद्यालयों के 60 बच्चों को ऑनलाइन परीक्षा व साक्षात्कार के माध्यम से चयनित किया गया। इन बच्चों को नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल, हिमज्योति स्कूल देहरादून की प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराई जा रही है। इस प्रोजेक्ट में शिक्षक जसपार्ल ंसह असवाल बच्चों को तैयारी करवा रहे है। शिक्षक के सम्मानित होने पर राप्रावि मलाणा के प्रधानाध्यापक राजेश उनियाल, संकुल समन्वयक घेरूवा, चन्द्रमोहन सिंह रावत, पूर्व प्रधान सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, विद्यालय प्रबन्धन समिति अध्यक्ष अनिल जुयाल, प्रधान टसीला श्रीमती ज्योति देवी, प्रधान बसई श्रीमती सुमनलता देवी, जर्नादन जुयाल, अनूप नेगी, हरि सिंह, सुरेश चन्द्र, राजे सिंह, दीपा देवी, रोशनी देवी, उमेश जुयाल, राहुल कुमार, वीरेन्द्र सिंह बिष्ट, रेखा देवी, ज्योति देवी, ओमप्रकाश, हरि प्रसाद आदि ने खुशी जताई है।