शिक्षक महेन्द्र राणा को गणित के प्रसार हेतु निदेशक की जिम्मेदारी

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकासखंड द्वारीखाल के दूरस्थ विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज किनसुर के शिक्षक महेन्द्र सिंह राणा को राष्ट्रीय चिल्ड्रन गणित अकादमी भारत व आल इण्डिया रामानुजन गणित क्लब इकाई ने उत्तराखण्ड में बच्चों व समाज में गणित के प्रति जागरूकता लाने के लिए निदेशक पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शिक्षक को जिम्मेदारी मिलने से विद्यालय परिवार ने खुशी जाहिर की है।
बच्चों में गणित के प्रति जागरुकता लाने, रूची पैदा करने तथा समाज में गणित को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य राष्ट्रीय चिल्ड्रन गणित अकादमी भारत व आल इण्डिया रामानुजन गणित क्लब इकाई कार्य करता है। इसी कार्य को उत्तराखण्ड में भी बच्चों व समाज में गणित के प्रति जागरुकता लाने की जिम्मेदारी अकादमी ने विकाखण्ड द्वारीखाल पौडी गढ़वाल के दूरस्थ विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज किनसुर के शिक्षक महेन्द्र्र ंसह राणा को सौंपी है। शिक्षक महेन्द्र्र ंसह राणा को निदेशक पद की जिम्मेदारी दी गई है। इस कार्य को आगे बढ़ाने व बच्चों तक पहुंचाने के लिए महेन्द्र राणा ने उत्तराखण्ड के समस्त शिक्षकों से अपने-अपने स्तर से सहयोग करने की अपील की है। विद्यालय के प्रधानाचार्य गोपार्ल ंसह एवं शिक्षकों ने महेन्द्र राणा को निदेशक की जिम्मेदारी मिलने पर खुशी जताई। प्रधानाचार्य ने कहा कि उम्मीद है कि गणित के प्रसार के लिए सभी शिक्षक इससे जुड़ेगें। शिक्षक महेन्द्र सिंह राणा ने कहा कि गणित विषय रोचक है लेकिन बच्चों को इसे सही तरह से समझने की जरूरत है, तभी बच्चों में गणित के प्रति रुचि पैदा होगी। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के युग में गणित की महत्ता सबसे अधिक है इसलिए इस विषय को रुचिकर बनाकर पढ़ाने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *