शिक्षक प्रताप सिंह के सम्मानित होने पर जताई खुशी
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली। जनपद स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज सतपुली के कर्मठ शिक्षक प्रताप सिंह के सम्मानित होने पर विद्यालय परिवार तथा क्षेत्रीय जनता ने खुशी जताई।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चड़ीगांव में शनिवार को जनपद स्तरीय शिक्षण सम्मान कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों एवं विधाओं में आयोजित प्रतियोगिता में शिक्षक प्रताप सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य राम अवध भास्कर का कहना है कि बतौर शिक्षक प्रताप सिंह सतत रूप से विद्यालय के शिक्षक तथा भौतिक वातावरण को उन्नत करने में संलग्न रहते हैं। साथ ही विद्यालय एवं छात्रों के विकास से संबंधित कोई भी कार्य ऐसा नहीं जो उनसे अछूता हो। विद्यालय में छात्र संख्या बढ़ाने के साथ-साथ शिक्षक पर्यावरण संरक्षण जल संरक्षण उत्तराखंड की लोक संस्कृति के संरक्षण के लिए कार्य करते रहते हैं। उनके द्वारा समय-समय पर सामाजिक कार्यों एवं जन जागरूकता संबंधी कार्यों में भी अपनी भूमिका निभाते हैं। खुशी व्यक्त करने वालों में उम्मेद सिंह रावत, मनीष खुगशाल स्वतंत्र, डब्बल सिंह मियां, जगदम्बा डंगवाल सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।