शिक्षा विभाग ने की विद्यालय खोलने की तैयारियां पूरी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। शिक्षा विभाग ने आगामी दो नवंबर से शुरू होने जा रही कक्षा दस व बारहवीं की कक्षाओं के संचालन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। विद्यालय खुलने से पूर्व दो से तीन दिन अनिवार्य रूप से कक्षाओं की सफाई और सैनिटाइज किया जाएगा। इस संबंध में विभाग की ओर से जनपद के सभी खंड शिक्षा अधिकारी, उप शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
कोविड-19 वैश्विक महामारी के दृष्टिगत सरकार द्वारा सभी माध्यमिक शासकीय, अशासकीय, मान्यता प्राप्त विद्यालयों के कक्षा दस व बारहवीं की कक्षाओं को दो नवंबर से खोले जाने का निर्णय लिया गया है। इसी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने जनपद में तैयारियां शुरू कर दी है। दोनों कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को विद्यालयों में आने के लिए अपने अभिभावकों का सहमति पत्र लेना आवश्यक होगा। इतना ही विद्यालयों के कक्षा-कक्षों में छात्र-छात्राओं के बीच छ: फीट की दूरी होगी। इतना ही नहीं, बिना मास्क के कोई भी छात्र-छात्रा या शिक्षक, कर्मचारी विद्यालयों में प्रवेश नहीं कर सकेगा। मुख्य शिक्षा अधिकारी मदन सिंह रावत ने बताया कि दो नवंबर से दो कक्षाओं को विद्यालयों में शुरू करवाने के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं। सैनिटाइजेशन की व्यवस्था विद्यालय प्रबंधन की होगी। उन्होंने बताया कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीईओ रावत ने कहा कि दोनों कक्षाओं का संचालन शुरू किए जाने को लेकर जनपद के सभी खंड शिक्षा अधिकारी, उप शिक्षा अधिकारियों को निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।