शिक्षाविद के निधन पर जताया शोक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नागरिक मंच, पेंशनर्स संगठन, मुक्तिधाम समाज सेवा समिति, व्यापार मंडल, वरिष्ठ नागरिक संगठन, राजकीय शिक्षक संघ ने क्षेत्र के प्रसिद्ध शिक्षाविद विजय सिंह रावत के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धाजंलि दी। विनोद चंद्र कुकरेती ने शोक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लम्बे समय तक राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में भौतिक विज्ञान के प्रवक्ता रहे विजय सिंह रावत का मनोहर नगर, बदरीनाथ मार्ग, कोटद्वार स्थित निवास पर 85 वर्ष की आयु में स्वर्गवास हो गया। श्री रावत कुछ समय से अस्वस्थ थे।