शिक्षकों ने की समस्याओं के निराकरण की मांग
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जूनियर हाईस्कूल (पू.मा) शिक्षक संघ पौड़ी ने जिला शिक्षाधिकारी बेसिक को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के निस्तारण की मांग की है।
गुरूवार को जूनियर हाईस्कूल (पू.मा) शिक्षक संघ पौड़ी के पदाधिकारियों ने जिला शिक्षाधिकारी बेसिक कुंवर सिंह से वार्ता की। इस दौरान शिक्षकों ने प्रोन्नत वेतनमान स्वीकृत करने, जूनियर हाईस्कूल प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक के रिक्त पदों पर पदोन्नति करने, कोरोना काल में कार्यरत शिक्षकों को उपार्जित अवकाश स्वीकृत करने, चिकित्सा प्रतिपूर्ति का भुगतान करने, ग्रेड वेतनमान 5400 प्राप्त शिक्षकों को भी बोनस देने, सभी जूनियर शिक्षकों के स्थायीकरण को लेकर आदेश जारी करने की मांग की। शिक्षकों ने कहा कि वह लंबे समय से समस्याओं के निराकरण की मांग कर रहे हैं, लेकिन विभागीय अधिकारी उनकी समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। ज्ञापन देने वालों में संघ के जिलाध्यक्ष कुंवर सिंह राणा, प्रांतीय संगठन मंत्री भगत भंडारी, जिलामंत्री मुकेश काला, संजय केडियाल आदि शामिल थे।