जागेश्वर घटना पर पूर्व सीएम हरीश रावत का मौन उपवास
देहरादून। पूर्व सीएम हरीश रावत ने जागेश्वर की घटना को लेकर अपने निवास पर एक घंटे का मौन उपवास रखा। उन्होंने भाजपा सांसद के पुजारियों के साथ की गई अभद्रता पर रोष प्रकट किया। अपने आवास पर उपवास के बाद कहा कि जागेश्वर, भगवान जागनाथ का धाम जो एक साक्षात ज्योर्तिलिंग है, वहाँ के प्रधान पुजारी और मंदिर के लिये अपमान जनक शब्दों का प्रयोग कर भाजपा के सांसद ने अपना अहंकार उडेला है। भाजपाई सांसद के इस व्यवहार से मैं पहले ही बहुत आहत हूँ। भाजपा सरकार ने जागेश्वर में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव की परंपरा को बंद कर अपनी छोटी सोच पहले ही जाहिर कर चुकी है।
अब भाजपा सांसद का अमर्यादित व्यवहार अत्यधिक निंदनीय है। भाजपा को इस व्यवहार के लिये सार्वजनिक रूप से क्षमा मांगनी चाहिये। इस दौरान कांग्रेस नेता प्रभु लाल बहुगुणा, गोदावरी थापली, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा, पूर्व प्रमुख कमल सिंह रावत, उर्मिला थापा, संग्राम सिंह पुंडीर, श्याम सिंह चौहान, ललित जोशी, नीरज त्यागी, दीपेंद्र सिंह भंडारी, दिलबर प्रताप सिंह, मोहन काला, मनमोहन शर्मा, अलका शर्मा, अमन उज्जैनवाल, कैलाश वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।