कोटद्वार में निकाला मौन जुलूस, हत्यारों को फांसी देने की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : अंकिता हत्याकांड हत्याकांड को लेकर प्रदेश सहित कोटद्वार की जनता में भी अक्रोश व्याप्त है। कोटद्वार के विभिन्न संगठन अंकिता के हत्यारों को फांसी देने की मांग कर रहे है। सोमवार को कोटद्वार में पूर्व सैनिक, अद्र्ध सैनिक एवं सामाजिक विकास संस्था के बैनर तले गौरव सेनानी संगठनों और प्रबुद्ध जनों ने तहसील तक मौन जुलूस निकाला। इस मौके पर उपजिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया।
इस अवसर पर गौरव सेनानी संगठन के सचिव महेन्द्र पाल सिंह रावत ने कहा कि अंकिता हत्याकांड की सुनवाई फास्ट टे्रक कोर्ट के माध्यम से की जानी चाहिए और दोषियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए। जिससे भविष्य में अपराधियों के अंदर खौफ पैदा किया जा सके। इस मौके पर महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष गीता नेगी ने कहा कि पहाड़ की बेटी के साथ जिस तरह की दरिदंगी की गई है उससे पूरा प्रदेश आहत है। उसके हत्यारों को फांसी की सजा होनी चाहिए। गोपालकृष्ण बड़थ्वाल ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में बने रिसोर्ट अय्याशी का अड्डा बनते जा रहे हैं। इसलिए इनकी जांच पड़ताल की जानी चाहिए, साथ ही अंकिता के हत्यारों पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाना चाहिए और उनको फांसी की सजा होनी चाहिए। इस अवसर पर अनुसूया प्रसाद सेमवाल, बलवान सिंह, सीपी डोबरियाल, प्रमोद रावत, डीएस रावत, आनन्द बल्लभ घिल्डियाल, महानन्द ध्यानी, सुभाष कुकरेती, गोपाल कृष्ण नेगी, संजय असवाल, मनवर सिंह चौहान, धीरेन्द्र बिष्ट, विनोद तिवारी, दिनेश चन्द्र, सुनील, नरेन्द्र सिंह, रमेश सुयाल, विजय कुकरेती सहित कई लोग मौजूद रहे।