सिल्काखाल मोटरमार्ग में वाहन दुर्घटनाग्रस्त, चार घायल
-दो लोगों कि हालत गंभीर, हायर रेंफर सेंटर रैफर
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर। चैरास-सिल्काखाल मोटरमार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार में सवार चार लोग घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से खाई से बाहर निकालकर बेस चिकित्सालय श्रीकोट में भर्ती कराया गया। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
कीर्तिनगर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक बलदेव कंडीयाल ने बताया कि सरकेडा पट्टी कडाकोट निवासी 42 वर्षीय महावीर रतूड़ी, 13 वर्षीय मंजीत रतूड़ी, 13 वर्षीय मनीष रतूड़ी, और 11 वर्षीय गंभीर सिंह रतूड़ी देहरादून से अपने गांव सरकेणा के लिए जा रहे थे। तभी बीच रास्ते में सिल्खाखाल मार्ग गलथा के पास उनकी कार 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही कीर्तिनगर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से चारों को रेस्क्यू कर 108 की सहायता से बेस चिकित्सालय श्रीकोट में भर्ती कराया गया। एसएसआई बीएस कंडियाल ने बताया कि घायलों में मंजीत रतूड़ी और महावीर की हालत गंभीर बनी हुई है। चारों घायलों को देहरादून रेफर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रारभिक जांच से मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर खाई में गिरना प्रतीत हो रहा हंै।