सिम बेचने वाले एसटीएफ के रडार पर
– एक ही आधार पर कई सिम बेचने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
देहरादून।ाषिकेश में कमन सर्विस सेंटर पर विदेशियों के आधार, वोटर और आयुष्मान कार्ड बनाने का पर्दाफाश होने के बाद अब सिम बेचने वाले एसटीएफ के रडार पर है। एक ही आधार पर कई सिम बेचने वालों को एसटीएफ चिन्हित कर रही है, ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि राज्य की डीओटी फील्ड यूनिट (डिपार्टमेन्ट अफ टेलीकम्युनिकेशन) के अफसरों के साथ राज्य और राष्ट्रीय सुरक्षा के तहत फर्जी मोबाईल सिम, आधार कार्ड एवं विदेशी सिम के संबंध में समन्वय बनाया गया है। इसमें एक ही आधार नम्बर में कई सिम एक्टिवेट करने वालो के विरुद्घ कार्यवाई करने, अंतरराष्ट्रीय सीमा के आसपास के क्षेत्ररें में विदेशी सिम बेचने एवं उनके संचालन पर निगरानी और कार्रवाई करने पर मंथन किया गया। वहीं ऐसे सिम विक्रेताओं को चिन्हित करने की बात कही गई जिनका संबंध अपराधियों से है और फर्जी आईडी पर सिम बेचते हैं।