सिमलखेत-सिव्योली मोटर मार्ग बनने पर पीएमजीएसवाई ने बस चलाई
चम्पावत। विकास खंड बाराकोट में पीएमजीएसवाई सिंचाई खंड की ओर से बनाई गई सिमलखेत-सिव्योली मोटर मार्ग का हुआ शुभारंभ। इस दौरान पीएमजीएसवाई की ओर मोटर मार्ग पर बस चलाई गई। रविवार को सिमलखेत मोटर मार्ग 10.950 किलोमीटर मार्ग मार्ग का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद सहायक अभियंता राजीव खनुलिया के साथ अन्य लोगों मोटर मार्ग में बस सेवा शुरू करते हुए गांव वासियों को बधाई दी। लोगों ने पीएमजीएसवाई के अधिशासी का आभार जताया। इस मौके पर अपर सहायक अभियंता देवेश कुमार, ग्राम प्रधान सिव्योली पूरन सिंह, ग्राम प्रधान सिमलखेत राजेन्द्र अधिकारी, ठेकेदार दिलीप सिंह अधिकारी के प्रतिनिधि गोकुल सिंह अधिकारी आदि मौजूद रहे।