सिमली अस्पताल को मिलेगा मेडिकल स्टाफ
चमोली। महिला बेस अस्पताल सिमली में फार्मेसिस्ट, स्टाफ नर्सों, लैब टेक्नीशियनों के सहित अन्य पद के सृजन का शासनादेश जारी होने से चमोली की स्वास्थ्य व्यवस्था को संजीवनी मिलने की आस बंध गई है। घ् मुख्य चिकित्साधिकारी डा राजीव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया महिला बेस अस्पताल कर्णप्रयाग में फार्मेसिस्ट ,स्टाफ नर्स, एक्स रे टेक्नीशियन, लैब टेक्नीशियन , फिजियोथैरेपिस्ट, ईसीजी टेक्नीशियन, नेत्र सहायक समेत अन्य कर्मचारियों के पदों की स्वीति शासन से मिल गई है। सीएमओ डाक्टर शर्मा ने महिला बेस अस्पताल कर्णप्रयाग में पदों की स्वीति दिए जाने पर सरकार, स्वास्थ्य मंत्री, विधायक, प्रशासन का आभार जताया है। सहयोग के लिए जनता का आभार व्यक्त किया है। अभी इस बेस अस्पताल मे जिले के दूसरे अस्पतालों से व्यवस्था पर भेजे गए 8 चिकित्सकों के भरोसे ओपीडी संचालित हो रही है। लेकिन मशीनों को चलाने के लिए कर्मचारियों का अभाव बना था। अब फार्मेसिस्ट, स्टाफ नर्स, टेक्नीशियन और अन्य कर्मचारियों के पदों के सृजन होने से अस्पताल के बेहतरीन संचालन को गति मिल सकेगी । पर अभी सृजित हुये पदों के सापेक्ष बजट जारी होने की प्रक्रिया जरूरी है।