सिमली महिला बेस अस्पताल को मिले छह डक्टर
चमोली। सिमली में बनकर तैयार महिला बेस अस्पताल में विभाग ने छह डक्टरों की तैनाती की है। इसके अलावा 8 अन्य पैरास्टफ की नियुक्ति भी की गई है। विभाग ने सभी कर्मियों को तत्काल प्रभाव से ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं। सिमली में उद्योग केंद्र की भूमि पर महिला बेस अस्पताल का निर्माण किया गया है। करीब चौदह करोड़ से बने अस्पताल को शुरू करने के लिए लोगों की मांग लगातार जारी है। स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सचिव डा़ आर राजेश कुमार ने बीते दिनों किए निरीक्षण में अस्पताल को 26 अगस्त से पहले शुरू करने के आदेश दिए थे। ऐसे में विभाग ने यहां छह डक्टर, दो फार्मासिस्ट, दो नर्सिंग अधिकारी, एक कनिष्ठ सहायक, दो चतुर्थ श्रेणी के कर्मी एवं एक सफाई नायक की नियुक्त की है। जिन्हें तत्काल प्रभाव से ज्वाइनिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। चमोली के सीएमओ डा़ राजीव शर्मा ने कहा कि चमोली जिले से ही डक्टरों को स्थातंतरित कर सिमली भेज दिया गया है। जल्द ही यहां अस्पताल शुरू कर दिया जाएगा। वहीं विधायक अनिल नौटियाल ने यहां डक्टरों की तैनाती करने पर प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी, स्वास्थ्य मंत्री डा़ धन सिंह सहित अन्य का आभार जताया है।
इन पदों पर हुई तैनातीरू सिमली महिला बेस में अस्थि रोग विशेषज्ञ डा़ अंकित भट्ट, जनरल सर्जन डा़ प्रभात पुरोहित, डा़ विन्नी चौधरी, डा़ प्रियाक्षा कोठारी, डा़ साहिल भार्गव और डा़ मुकेश रावत को बतौर चिकित्साधिकारी नियुक्त किया गया है।