सिमली-शैलेश्वर सड़क तीन दिन से बंद
चमोली। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सिमली-शैलेश्वर सड़क पिछले तीन दिनों से बंद है। हालात यह है कि तीन दिन से दो जेसीबी मशीनें सड़क पर काम कर रही हैं, बावजूद सड़क नहीं खुल पाई है। जिससे सड़क से जुड़ने वाले करीब आधा दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीणों का आवागमन ठप है। जिला पंचायत सदस्य कांति मिश्रा, पूर्व प्रधान हर्षवर्धन चमोला, सेनू के कुलदीप चौहान आदि ने बताया कि बुधवार रात्रि की बारिश से सड़क पर सेनू के पास, सेनू और गैरोली के मध्य सहित चमोला के पास भारी मात्रा में मलबा आ गया है। यही नहीं सड़क पर और कई स्थानों पर भी मलबा है। ऐसे में सेनू, गैरोली, चमोला, कनोठ सहित आस पास के गांवों के ग्रामीणों का आवागमन ठप हो गया है। ग्रामीणों ने जल्द सड़क को खोले जाने की मांग की है। दूसरी ओर पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता बीएन गोदियाल का कहना है कि मार्ग करीब दस से अधिक जगहों पर मलबा है। पिछले तीन दिनों से लगातार दो जेसीबी मशीनें काम कर रही हैं। लेकिन मलबे के अधिकता के वजह से अभी सड़क पूरी तरह नहीं खुल पाई है। जल्द सड़क खोल दी जाएगी।