जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : पीएमश्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज पौड़ी में भारतीय मानक ब्यूरो के तत्वावधान में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर मेंटर कांति किमोठी द्वारा क्लब मेंबर को मानकों को दैनिक जीवन में आवश्यकता के बारे में बताया। प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 तक के 20 क्लब मेंबर द्वारा प्रतिभाग किया गया। स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता में सिमरन रावत व निकिता ने पहला, ऐश्वर्या नौटियाल व प्रिया रावत ने दूसरा, श्रुति भंडारी व खुशी ने तीसरा, ममता कंडवाल व सिमरन कुमारी ने चौथा स्थान हासिल किया। इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्या संगीता वाल्मीकि ने किया। इस मौके पर आरती शाह, शोभा, ममता काला आदि शामिल रहे।