गायक कैलाश खेर ने किए भगवान बदरी विशाल के दर्शन
चमोली। सूफी गायक कैलाश खेर ने बदरीनाथ पहुंचकर भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए। इस दौरान उनके साथ परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने भी भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। रविवार को दोपहर बाद विख्यात सूफी गायक पद्मश्री कैलाश खेर और परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज हवाई मार्ग से बदरीनाथ धाम पहुंचे। बदरीनाथ पहुंचने के बाद दोनों ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किए। वहीं बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से दोनों को शल ओढ़ाकर और माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर अमित पंवार, भास्कर डिमरी, संजय भट्ट आदि लोग मौजूद रहे।