सिंघम अगेन ने फिर पकड़ी रफ्तार, नवें दिन 200 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म
अजय देवगन स्टारर एक्शन पैक्ड फिल्म सिंघम अगेन बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए हुए है. 1 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म हर रोज करोड़ों का कलेक्शन कर रही है. भूल भुलैया 3 के साथ टकराव के बावजूद सिंघम अगेन की शानदार परफॉर्मेंस बरकरार है. पहला हफ्ता पूरा होते होता फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली थी लेकिन दूसरे वीकेंड पर एक बार फिर सिंघम अगेन का कलेक्शन बढ़ गया है.
सैकनिल्क के मुताबिक सिंघम अगेन ने पहले हफ्ते 173 करोड़ रुपए कमाए थे. पहला हफ्ता पूरा होते होता फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली. 8वें दिन भी सिंघम अगेन ने 8 करोड़ रुपए की ही कमाई की थी. वहीं नवें दिन एक बार फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ी और 11.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. यानी घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की फिल्म ने 9 दिनों में कुल 192.5 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.
रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म सिंघम अगेन भूल भुलैया 3 के साथ थिएटर्स में रिलीज हुई थी. दोनों फिल्में दिवाली पर एक-दूसरे से टकराई थी. हालांकि कलेक्शन के मामले में सिंघम अगेन ने कार्तिक आर्यन की फिल्म को शिकस्त दे दी है. 9 दिनों में जहां सिंघम अगेन ने 192 करोड़ से ज्यादा कमाए हैं तो वहीं भूल भुलैया 3 का कुल कलेक्शन 183 करोड़ रुपए है.
वर्कफ्रंट पर अजय देवगन बहुत जल्द फिल्म आजाद में नजर आएंगे. 2025 में रिलीज होने जा रही इस फिल्म से अजय के भांजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. अजय देवगन के पास रेड 2 और दे दे प्यार दे 2 भी पहले से लाइन-अप थी. वहीं अब उन्होंने शैतान 2, दृश्यम 2, गोलमाल 5 और धमाल का सीक्वल भी कंफर्म कर दिया है.