श्रीनगर गढ़वाल। मलेथा में आयोजित वीर शिरोमणि माधव सिंह भंडारी राजकीय औद्योगिक कृषि विकास मेले में चौरास क्षेत्र केबी मेमोरियल पब्लिक स्कूल ने झांकी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय प्रशासन ने खुशी जाहिर की है। झांकी के माध्यम से बच्चों ने मेले में उत्तराखंड के चार धामों का दृश्य दिखाकर सबका मन मोहा। प्रतियोगिता में नगर क्षेत्र के एक दर्जन से भी अधिक विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विद्यालय के प्रबंधक भास्कर भट्ट, प्रधानाचार्य बिरेंद्र बर्तवाल, संयोजक मीनू डिमरी, प्रदीप भट्ट, बिंदु डिमरी, पम्मी बलूनी, गीता खत्री, रेखा पाण्डेय ने खुशी जाहिर करते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।